Murder : निर्दयी पिता ने की मासूम बेटे की हत्या
बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, अंडाल : निर्दयी पिता ने अपने मासूम पुत्र की निर्ममता से हत्या कर दी। अंडाल थाना क्षेत्र के बनबाहल फाड़ी अंतगर्त बहुला न्यू क्ववार्टर में इस घटना से सनसनी फैल गई है।आरोप है कि अजय भुईया नामक व्यक्ति ने अपने ने पुत्र की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे के माँनें कही की अजय भुईया और उसकी पत्नी ममता भुईया के बीच कुछ दिनों सें झगड़ा चल रहा था अजय का कहना था की स्वराज(मृतक ) मेरा बच्चा नहीं हैं क्यूंकि उसकी पत्नी कुछ दिनों सें अपने मायके में थी
।घटना के दिन अजय किसी बहाने से अपने बेटे को घर बाहर खेलने के लिये लेकर गया। कुछ देर बाद उसकी माँ भी उसकी पीछे-पीछे गई तब उसने देखा कि जामबादओसीपी के पीछे एक जंगल में बच्चे का सर फटा हुआ हैं और बच्चा जमीन में पड़ा हुआ था तुरंत उसकी माँनें लोगों को इकट्ठा कर सभी लोगों को इसकी जानकरी दी। आनन फानन में घायल बच्चे को बीएन अग्रवाल अस्पताल ले जाया गया। जहाँ बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर बनबाहल फाड़ी की पुलिस पहुंची और मामले की जानकरी करने पर पता चला की बच्चे को मरने के बाद पिता अजय नें बच्चे को दफ़नाने वाला था उसने बच्चे को दफ़नाने के लिए जमीन में गड्डा भी किया था।
- Asansol : 45 करोड़ से लॉबी, रेलवे क्वार्टर पर खर्च 28 करोड़
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?