ASANSOL

Howrah – Raxaul Puja Special ट्रेन 21 से

बंगाल मिरर, आसनसोल, 05 अक्टूबर 2023 :   आगामी पूजा उत्सव-2023 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए, पूर्व रेलवे ने हावड़ा और रक्सौल के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन रास्ते में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में बैडेल , बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।    ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डब्बे होंगे।

 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल दिनांक 21.10.2023 और 18.11.2023 के बीच प्रत्येक शनिवार को (05 यात्राएँ) हावड़ा से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।   इस ट्रेन का आसनसोल आगमन समय अगले दिन 02.37 बजे होगा.  
 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल दिनांक 22.10.2023 और 19.11.2023 के बीच प्रत्येक रविवार को (05 यात्राएँ) रक्सौल से 16:55 बजे खुलेगी और अगले दिन 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।  इस ट्रेन का आसनसोल आगमन समय अगले दिन 04.40 बजे होगा ।

Leave a Reply