पति पर बुरी तरह पिटाई का आरोप, पत्नी का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा
बच्ची के साथ पुलिस वैन के बॉनेट पर बैठक लगाया थाने में अभद्र व्यवहार करने का आरोप
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के सालानपुर इलाके में बीच सड़क पर नाजनीन आरा नाम की एक महिला अचानक से एक पुलिस वैन को रोककर अपनी एक बच्ची के साथ बॉनेट पर बैठ गई और चिल्ला -चिल्ला कर रुपनारायणपुर पुलिस फाड़ी के ऊपर यह आरोप लगाने लगी की उसकी शादी रुपनारायणपुर में हुई है, जहाँ वह अपने पति और दो बच्चों के साथ अपने ससुराल वालों के घर में रहती है, उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है जिसकी शिकायत लेकर जब वह रुपनारायणपुर फाड़ी पहुँची तब पुलिस ने उसकी शिकायत लेने के बजाय उसको धक्के मारकर थाने से बाहर निकाल दिया,।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है की रुपनारायणपुर पुलिस ने उसकी एक साल की बच्ची को भी थाने मे रख लिया है, उसके साथ पुलिस ने छेड़छाड़ भी की है गंदी -गंदी और भद्दी -भद्दी उसको गालियां भी दी है, जिसके बाद उसने न्याय के लिये सड़क जाम किया है और पुलिस की गाड़ी के बॉनेट पर बैठकर न्याय मांग रही है, महिला यह भी बता रही थी की वह झारखंड के धनबाद जिले की रहने वाली है वह किसी अंसारी की भतीजी है,
वह बार -बार अपने ससुराल वालों के साथ -साथ अपने पति के ऊपर यह आरोप लगा रही थी की वह लोग ससुराल मे उसके साथ काफी अत्याचार करते हैं, उसके साथ मारपीट करते हैं, साथ मे वह यह भी चिल्ला -चिल्लाकर कह रही थी की उसको ऑन द स्पॉट न्याय चाहिए वह सड़क से तभी हटेगी जबतक उसको न्याय नही मिल जाए, इस बिच महिला को हटाने के लिये जो कोई भी सामने आया वह महिला ने गुस्से मे आकर सबको बुरा भला कहा और न्याय की गुहार लगाती रही, वहीं बिच सड़क पर महिला के इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई साथ मे वाहनों की लंबी कतारें भी काफी मसक्कत के बाद महिला को समझा बुझाकर उसको न्याय दिलाने का आस्वासन देकर गुस्से मे लाल महिला को सड़क से हटाया गया जिसके बाद सड़क पर दोबारा यातायात बहाल हुआ