Anand – Anita परिणय सूत्र में बंधे, धूमधाम से संपन्न हुआ वैवाहिक समारोह
परिजनों और अतिथियों ने दिया आशीर्वाद
आसनसोल के आनंद गुप्ता और दुर्गापुर की अनीता गुप्ता परिणय सूत्र में बंधे, वैवाहिक समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ । नव विवाहित वर- वधु को परिजनों और अतिथियों ने दिया आशीर्वाद। आसनसोल के रामकिशन निकालना वासुदेव नाटक के तृतीय सुपुत्र आनंद कुमार गुप्ता का विवाह दुर्गापुर बेनाचट्टी के मुरारी प्रसाद गुप्ता की पुत्री अनीता गुप्ता के साथ 4 दिसंबर को दुर्गापुर के नेताजी भवन में संपन्न हुआ। 6 दिसंबर को आसनसोल के नज़रुल मंच में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया इसमें दोनों ही परिवार के सदस्य तथा अतिथि शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।


















