Asansol : अतिक्रमण पर बड़े अभियान की तैयारी, गरमाई सियासत
जितेंद्र तिवारी का आरोप मेयर और मंत्री के बीच खींचतान का मामला
जिसके मन में जैसा भाव रहता है वह दुनिया को उसी नजर से देखता : मेयर
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल नगर निगम की तरफ से शहर के हटन रोड तथा एस बी गोरई रोड को जाम मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इन दोनों इलाकों में आसनसोल नगर निगम की तरफ से माइकिंग की जा रही है तथा रास्तों के दोनों तरफ जो अवैध दुकानें बनाई गई है उनको 13 तारीख तक का समय दिया गया है 13 तारीख तक अगर यह दुकानदार अपनी दुकान नहीं हटाते हैं तो 14 तारीख से आसनसोल नगर निगम द्वारा उन दुकानों को हटाया जाएगा इसे लेकर आज मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में नगर निगम की एक टीम ने हटन रोड बस्तीन बाजार आदि इलाकों का दौरा किया और वहां पर ट्रैफिक जाम सहित नालियों की हालत का जायजा लिया।
इस बारे में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल शहर को जाम मुक्त करने के लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है फिलहाल हटन रोड के दोनों तरफ जो अवैध दुकानें हैं उनको 13 तारीख तक खुद ही हटाने के लिए कहा जा रहा है 13 तारीख तक अगर यह दुकानदार अपने से नहीं हटे तो उनको 14 तारीख से नगर निगम द्वारा हटाया जाएगा उन्होंने कहा कि जो हाकर मार्केट बनाए गए थे वह बिना किसी योजना के बनाए गए थे जिस वजह से वहां पर दुकानदारों तथा खरीदारों को परेशानी होती है उन्होंने कहा कि अब नगर निगम द्वारा जिन दुकानदारों को हटाया जाएगा उनके लिए व्यवस्थित तरीके से दुकान बना कर दी जाएगी व।
ही आसनसोल बाजार इलाके में जो हाई ड्रेन है उनको लेकर उन्होंने कहा कि बाजार इलाके में करीब चार हाई ड्रेन है उनको भी नए सिरे से बनाया जा रहा है ताकि बाजार इलाके में जल जमाव न हो इसके लिए नगर निगम पूरी तरह से प्रयास कर रहा है उन्होंने कहा कि जो हाई ड्रेन है उनको फिर से नया टेंडर निकाल के बढ़ाने का काम किया जाएगा ताकि बाजार इलाके में जल जमाव की स्थिति से बचा जा सके।
आसनसोल नगर निगम द्वारा शहर के हटन रोड इलाके में जाम से निजात दिलाने के लिए माईकिंग की जा रही है और रास्ते के दोनों तरफ जो अवैध दुकानदार है उनको हटाने के लिए 13 दिसंबर तक का समय दिया गया है आसनसोल नगर निगम द्वारा कहा गया है कि अगर 13 दिसंबर तक की है दुकानदार खुद से नहीं हटे तो 14 दिसंबर से आसनसोल नगर निगम द्वारा उनको हटा दिया जाएगा इस पर पूर्व मेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दरअसल यह मेयर विधान उपाध्याय और मंत्री मलय घटक के बीच खींचतान का मामला है उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में मलय घटक ने बिधान उपाध्याय को बुलाए बिना जिला परिषद के एक रोड का उद्घाटन कर दिया जहां पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद थे इस के बदले में अब मेयर विधान उपाध्याय ने यह किया है और हाटन रोड में इस तरह से माईकिंग की जा रही है क्योंकि उनको लगता है कि यहां पर मलय घटक के वोट बैंक को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह सब कुछ दोनों नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से हो रहा है । इसे लेकर जब हमने मेयर विधान उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी और मंत्री मलय घटक के बीच कोई खींचतान नहीं है और जो जैसा सोचता है जिसके मन में जैसा भाव रहता है वह दुनिया को उसी नजर से देखा है उन्होंने कहा कि यह माईकिंग की जा रही है शहर के विकास के लिए शहर को जाम मुक्त करने के लिए