ASANSOL-BURNPUR

महान रक्तदान सम्मेलन में भाग लेने का सौभाग्य : सम्मान सुजीत सिंह मक्कड़

रक्त की कमी का महत्व अच्छी तरह से हम जानते हैं हमारी पत्नी पिछले कई सालों से डायलिसिस पर है

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: रविवार के बर्नपुर सोशल वेलफेयर कमेटी वोलेंटरी ब्लड डोनर्स की तरफ़ से संस्था के स्थापना दिवस पर बर्नपुर के स्टेशन रोड स्थित अन्वेषा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों के रूप में डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, वशिमुल हक, मेयर परिषद गुरुदास चटर्जी, पार्षद अशोक रुद्र, समाज सेवी सुरजीत सिंह मक्कड़ नरेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यकर्म का सुभाराम किया। वहीं रक्त दान अंदोलन के प्रमुख प्रबीर धर से अतिथियों का स्वागत उत्तरीय व शाल ओढ़ाकर किया। समाजसेवी सुरजित सिंह मक्कड़ को सस्थ की तरफ़ से डॉक्टर कार्ल लैंडस्टाइनर अवार्ड से नवाजा गया और इस संस्था की तरफ से 3 सालों से उन्हें सम्मानित किया जाता है।

अपने क्षेत्र में रक्तदान का आयोजन करने में समाजसेवी सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि हर समय आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा इलाके में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और हमेशा बढ़-चढ़कर आसनसोल वासी इसमें सहयोग करते हैं आज यहां पर रक्तदान आंदोलन के सभी सदस्य उपस्थित हैं इस कार्यक्रम में पहुंचकर हमें भी गर्व महसूस होता है 12 साल से ब्लड डोनेशन कैंप हो रहा है अब तक 1800 बोतल का हम लोगों ने रक्तदान कर दिया है अभी एक यूनिट ब्लड चार लोगों की जीवन को बचा सकता है

समाज सेवी सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि हमारी पत्नी को डायलिसिस की जरूरत पड़ती थी जिसके कारण हमें बहुत रक्त की दिक्कत का सामना करना पड़ता था उसकी स्थिति को देखते हुए हमारे मन में रक्तदान शिविर करने का विचार आया और लगातार 12 सालों से संस्था की तरफ से जगह-जगह में रक्तदान लगाते हैं और इसी तरह कोई रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो यही हम ऊपर वाले से प्रार्थना करते हैं करुण महामारी के दौरान कई हज़ार लोगों की हम लोगों को वेक्सिन लगाने का कार्यक्रम का भी आयोजन किया था 4 जून को अंडाल गुरुद्वारा में भी हमारी संस्था की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा हर समय समाज के हित के लिए कार्य करने की सोचते हैं ।

Leave a Reply