गाय से टकराई स्कूटी महिला की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : राष्ट्रीय राजमार्गों पर मवेशियों की बेरोकटोक आवाजाही से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. उस घटना में मौत भी हुई है. शनिवार दोपहर ऐसी ही एक और घटना आसनसोल के जामुड़िया थाना क्षेत्र के चांदा मोड़ के पास होंडा शोरूम के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर घटी. अचानक सामने आई गाय से एक स्कूटी टकरा गई। अनियंत्रित हुई स्कूटी से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला का नाम रुकसाना खातून (54) है, जो रानीगंज थाने के नबीनगर की रहने वाली थी. दोपहर आसनसोल जिला अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रुकसाना खातून अपने बेटे के साथ स्कूटी से रानीगंज से आसनसोल आ रही थी. जामुड़िया थाना क्षेत्र के चांदा मोड़ के पास होंडा शोरूम के सामने उस स्कूटी के सामने अचानक गाय आ गयी. अचानक गाय सामने आ जाने से स्कूटी चालक नियंत्रण नहीं रख सका। उसने गाय को टक्कर मार दी. इससे स्कूटी के पीछे बैठी रुकसाना खातून सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद उसे ब आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ देर बाद ही उनकी वहीं मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक इस घटना में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाय से टकराने के बाद स्कूटी से गिरने से इस महिला की मौत हो गई।
वैसे, राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऐसे सड़क हादसे कोई नई बात नहीं है. यह घटना करीब एक दिन पहले आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में घटी. लगातार सड़क दुर्घटनाओं के बावजूद, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर मवेशियों की मुक्त आवाजाही को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसे लेकर वाहन चालकों में आक्रोश है।