ASANSOL

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, पटना से हावड़ा और पुरी की स्पेशल ट्रेन रहेगी जारी, कई ट्रेनों के बदले रूट

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Patna – Puri Special Train ) पटना – पुरी – पटना तथा हावड़ा -पटना- हावड़ा स्पेशल ट्रेन ( Patna Howrah Special Train ) के सात- सात ट्रिप अभी और चलाये जायेंगे वहीं कई महत्वपूर्ण ट्रेन बदले हुए रूट से भी चलेंगे। इसलिए इन ट्रेनों में यात्रा करनेवाले यात्री इस खबर को गंभीरता से पढ़ें।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 03230/03229 (पटना-पुरी-पटना) और 02024/02023 (हावड़ा-पटना-हावड़ा) स्पेशल ट्रेनों को मौजूदा दिनों, समय और ठहराव के साथ चलाना जारी रखेगा।
03230 पटना-पुरी स्पेशल 14.12.2023 और 25.01.2024 के बीच प्रत्येक गुरुवार को (07 ट्रिप) और 03229 पुरी-पटना स्पेशल 15.12.2023 और 26.01.2024 के बीच प्रत्येक शुक्रवार को (07 ट्रिप) मौजूदा ठहराव, पथ, समय और संरचना के साथ चलेगी।
02024 पटना – हावड़ा स्पेशल प्रत्येक रविवार को 17.12.2023 और 31.12.2023 (03 ट्रिप) के बीच चलेगी और 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल प्रत्येक रविवार को 17.12.2023 और  31.12.2023 (03 ट्रिप) के बीच मौजूदा ठहराव, पथ, समय और संरचना के साथ चलेगी।

 

मार्ग-परिवर्तन : Howrha- Raxaul, Doon Express, Bagh Express

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतिहारी यार्ड स्टेशन पर दिनांक 08.12.2023 से 15.12.2023 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का निम्नानुसार मार्ग परिर्वतित (डायवर्ट) किया जाएगा : 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस (12.12.2023 और 14.12.2023 को होने वाली यात्रा) को मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली-रक्सौल के बजाय मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलाया जाएगा। 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस (12.12.2023 को रू होने वाली यात्रा) को रक्सौल-सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाय रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया जाएगा। उत्तर रेलवे के अंतर्गत लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या कैंट के दोहरीकरण कार्य के उद्देश्य से बाराबंकी स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण शाहगंज-जफराबाद सेक्शन पर दिनांक 12.12.2023 से 15.01.2024 तक निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग निम्नानुसार परिवर्तित किया जाएगा

मार्ग परिवर्तन
 13009/13010 हावड़ा – योग नगरी ऋषिकेश – हावड़ा दून एक्सप्रेस (16.12.2023 से 14.01.2024 तक होने वाली यात्रा) और 13151/13152 कोलकाता-जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस (11.12.2023 से 14.01.2024 तक होने वाली यात्रा) लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा।
13019/13020 हावड़ा – काठगोदाम – हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (11.12.2023 से 14.01.2024 तक होने वाली यात्रा) बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर के रास्ते चलाया जाएगा।

News Editor

Mr. Chandan | Senior News Editor Profile Mr. Chandan is a highly respected and seasoned Senior News Editor who brings over two decades (20+ years) of distinguished experience in the print media industry to the Bengal Mirror team. His extensive expertise is instrumental in upholding our commitment to quality, accuracy, and the #ThinkPositive journalistic standard.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *