लायंस क्लब आफ आसनसोल यूथ और स्वर्णभारती वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नेत्र जांच शिविर
बंगाल मिरर, रेलपार : लायंस क्लब आफ आसनसोल यूथ द्वारा स्वर्णभारती वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से रेलपार के जहांगिरी मोहल्ला में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर और ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया, इसमें 150 रोगियों का नि:शुल्क नेत्र जांच कर 37 का मोतियाबिंग आपरेशन के लिए चयन किया गया। लायंस अस्पताल में सभी का ऑपरेशन कराया जायेगा।




इस मौके पर लायंस क्लब आसनसोल यूथ की अध्यक्ष बुसराह हबीब, को-आर्डिनेटर एमआई अख्तर, इरशाद, जयंती मल्लिक, सचिव जीशान अली, शौकत अली समेत तमाम सदस्य उपस्थित रहे। सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।