ASANSOL

श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगों को दिये गये कृत्रिम अंग

श्री महावीर दिव्यांग सहायता समिति के सहयोग से हुआ आयोजन

बंगाल मिरर,  आसनसोल : श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री महावीर दिव्यांग सहायता समिति के सहयोग से गुरुवार को आसनसोल श्याम मंदिर प्रांगण में निशुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सुनील मुकीम, हरि नारायण अग्रवाल, सीताराम बगड़िया, सीताराम अग्रवाल, मधु डुमरेवाल, ललित केडिया, नेमी अग्रवाल , शंकर लाल शर्मा, विष्णु जालूका, आनंद पारीक, सुदीप अग्रवाल, अभिषेक केडिया समेत तमाम सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य करना सराहनीय है। किसी दिव्यांग की मदद करना से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता। आसनसोल नगर निगम इस कार्य में उनको पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। ट्रस्ट सचिव दीपक तोदी ने बताया कि श्री श्याम सेवा ट्रस्ट एवं श्री भगवान महावीर दिव्यांग सेवा समिति के सौजन्य से 50 से अधिक दिव्यांगों कृत्रिम हाथ, पैर श्रवण यंत्र दिए गये। विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगों का माप लिया गया। उसके बाद कृत्रिम अंग प्रदान कर किस तरह से इन अंगों का इस्तेमाल करना है बताया गया।

Leave a Reply