Asansol IT RAID में 100 करोड़ की नगदी मिली सुवेंदु अधिकारी का दावा
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: Asansol IT RAID में 100 करोड़ की नगदी मिली सुवेंदु अधिकारी का दावा।आसनसोल में तीन दिनों से चल रहा आयकर विभाग का अभियान शुक्रवार रात को संपन्न हुआ। लेकिन लाखों लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिरकार तीन दिनों तक आयकर की टीम ने यहां क्या किया, इसी बीच राज्य के विरोधी दल नेता सुवेंदु अधिकारी ने जलपाईगुड़ी में एक जनसभा के दौरान कहा कि आसनसोल में दो दिनों तक टीएमसी के इम्तियाज अली के घर पर छापेमारी के दौरान 100 करोड़ नकद मिले हैं। अब उनका यह दावा कितना सटीक है यह तो आयकर विभाग के आधिकारिक बयान के बाद ही पता चलेगा। लेकिन उनके दावा ने शिल्पांचल से लेकर पूरे बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है।
गौरतलब है कि आसनसोल में तीन महारथियों के यहां आयकर का अभियान तीसरे दिन समाप्त हुआ। तीन दिनों से आयकर की टीम आसनसोल – बर्नपुर तथा इन कारोबारियों के कोलकाता के ठिकानों पर डटी हुई थी। वहीं महेन्द्र शर्मा, सैय्यद इम्तियाज और सोहराब अली के यहां से आयकर की टीम को क्या मिला इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। हर शिल्पांचलवासी यह जानने को उत्सुक है।