Indian Railway सेफ्टी शील्ड NFR को संयुक्त रूप से
बंगाल मिरर, मालीगांव : Indian Railway सेफ्टी शील्ड NFR को दक्षिणी रेलवे के साथ संयुक्त रूप से।हाल ही में संपन्न हुए 68वें रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह, 2023 में पूर्वोत्तर सीमा रेल को दक्षिणी रेलवे के साथ संयुक्त रूप से वर्ष 2022-23 के दौरान विभिन्न संरक्षा मापदंडों पर दक्षता का उच्च मानक बनाए रखने के लिए संरक्षा शील्ड प्रदान किया गया।
रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 15 दिसंबर, 2023 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में पू. सी. रेल के महाप्रबंधक श्री चेतन कुमार श्रीवास्तव और दक्षिणी रेलवे के महाप्रबंधक को यह शील्ड प्रदान किया । इस अवसर पर रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारीगण भी उपस्थित थे।