चेयरमैन के नेतृत्व में बांटे गये कंबल
बंगाल मिरर, आसनसोल : ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत के लिए आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में मंगलवार को बस्तीन बाजार के समीप कंबल वितरण किया गया।यहां 69 लोगों को कंबल प्रदान किया गया। इस मौके पर यहां 44 नंबर वार्ड के टीएमसी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, अनवारूल हक सहित इस वार्ड के तमाम टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज वार्ड के सफाई कर्मचारियों, जल विभाग के अस्थायी कर्मियों को कंबल वितरित किया गया। हर साल ठंड के मौसम में इन लोगों को कंबल प्रदान किया जाता है। इन लोगों ने कोरोना के समय भी जनता को सेवा प्रदान की थी। इन कर्मियों को कंबल प्रदान करने का उद्देश्य समाज के प्रति इनके योगदान को सम्मानित करना है। यह सभी अनवरत लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं । समाज इनके प्रति कृतज्ञ है।