श्री श्री 1008 सिद्धपीठ संकटमोचन महावीर स्थान का 134 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के जीटी रोड स्थित श्री श्री 1008 सिद्धपीठ संकटमोचन महावीर स्थान मंदिर का 134 वां वार्षिक उत्सव १८ दिसम्बर को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है । मंदिर को सुंदर तरीके से सजाया गया । मंदिर के मुख्य पुजारी सौरभ मिश्रा ने सदस्यों के साथ विधिवत विशेष पुजा सम्पन्न किया । पुजा उपरांत सभी महिला एवं षुरूष श्रद्धालुओं ने सामुहिक रुप से हनुमान चालीसा एवं दुर्गा चालीसा का पाठ किया ।




पुजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अध्यक्ष सोमनाथ गोराई, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष बिवेक वर्णवाल, दीपक गुप्ता,पारस सोनकर, प्रदीप वर्णवाल, भूनेश भगत, दीपक भगत, विशाल जालान, अंकित खेतान, आशीष भगत, शंकर भगत, मनीष गुप्ता, वरुण साहा साथ ही महिला समिति के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहीं ।
- Asansol : धेमोमेन अक्षरधाम पंडाल, भव्य उद्घाटन 50 लाख बजट
- দুর্গাপূজোর আগে বার্নপুরে ব্যানার বিতর্ক
- SAIL ISP क्षमता विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, नई एलडीसीपी हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
- দুর্গাপূজোয় আসানসোল পুরনিগমের হেল্প ডেস্ক, এলাকায় ঘুরবে পাঁচটি ট্যাবলো, হেল্পলাইন ৯০৮৩২৫৪৮৪৮
- BJP की गीता और तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम पर हमले का आरोप, वीडियो वायरल