Maithon नाव घाट को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद सुलझा
बंगाल मिरर, काजल मित्रा :- बांग्ला झारखंड के मुख्य आकर्षणों में से एक मैथन है और इस मैथन में नए साल की शुरुआत से कई महीनों तक पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं इस समय मैथन में नाविकों के क्षेत्र के परिसीमन को लेकर काफी दिनों से समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिसे लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक बुलाई गयी।
जहां सलानपुर बीडीओ देबांजन विश्वास और पंचायत के साथ सभी नाविकों की बैठक हुई. समिति अध्यक्ष कैलाश पति मंडल उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा समाजसेवी भोला सिंह सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी रूपनारायणपुर चौकी प्रभारी मैनुल हक, कल्याणेश्वरी चौकी प्रभारी उज्ज्वल साहा मनोज तिवारी मौजूद रहे।
सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष ने कहा, मैथन जलाशय का काशीडांगा घाट
और अन्य घाटों पर आदिवासी और मुस्लिम समुदाय के नाविकों के बीच एक समस्या उत्पन्न हो गई। उस समस्या को हल करने के लिए ब्लॉक ने बताया कि काशीडांगा घाट का उपयोग केवल आदिवासी नौकाओं के लिए किया जाएगा, जबकि मैथन जलाशय के तीन प्रसिद्ध घाट थर्ड डाइक, सुलेमान पार्क और फायरिंग रेंज पहले की तरह अन्य नाविकों के लिए आरक्षित रहेंगे।