भविष्यत क्रेडिट कार्ड कैम्प में 38 व्यवसायियों ने आवेदन किया
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स भवन में डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेन्टर के तरफ से भविष्यत क्रेडिट कार्ड का कैम्प लगाया गया था । जिसमें छोटे व्यापारी के लिए 5 लाख तक के लोन का प्रावधान था । आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भू नाथ झा ने कहा हमलोग हमेशा ही व्यवसायियों के हित के लिए काम करते हैं । आज उसी उद्देश्य से ये कैम्प लगाया गया था । जिसमें लगभग 38 छोटे व्यवसायियों ने आवेदन किया । आज के कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेन्टर के अधिकारी मलय दास , उतम कुमार चेम्बर के अध्यक्ष ओम बागड़िया , सचिव शम्भू नाथ झा, कार्यकारिणी सदस्य शंकर चटर्जी उपस्थित थे ।




गौरतलब के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस योजना की शुरुआत की है इसके तहत विभिन्न व्यापार के लिए बैंकों द्वारा अरविंद उपलब्ध कराया जाता है इसमें राज्य सरकार अधिकतम ₹25000 तक की सब्सिडी भी देती है आवेदक को अपने व्यापार संबंधित एक प्रोजेक्ट बना कर देना होगा प्रोजेक्ट क्रेडिट कार्ड के साइट पर भी उपलब्ध है।