ASANSOL-BURNPUR

आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा शीत वस्त्र वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आसनसोल नगर निगम के वार्ड 97 के सूर्यनगर के सालडांगा में वस्त्र वितरण किया गया। इस मौके पर आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, सचिव विनोद गुप्ता,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह किर उर्फ पिंकी, उपाध्यक्ष विमल मिहारिया, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल राय, विकास खेतान, विशाल केडिया सहित संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित थे। इसके साथ ही आसनसोल नगर निगम के 97 नंबर वार्ड के पार्षद अनूप माजी सहित इस्थानीय निवासी उपस्थित थे।

 इस संबंध में अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं महासचिव विनोद गुप्ता ने कहा कि  आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से शीत वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया। साथ साड़ी जैकेट इमिटेशन ज्वेलरी भी वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि यहां की महिलाओं को इमिटेशन ज्वेलरी पाकर बेहद खुशी हुई क्योंकि अमूमन कोई इमिटेशन ज्वेलरी नही प्रदान करता। वहीं उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

 उन्होंने कहा कि हर एक सदस्य ने सौ से भी ज्यादा वस्त्र प्रदान किए। वहीं उन्होंने मोहन क्लॉथ स्टोर को धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से इमिटेशन ज्वेलरी प्रदान किया जा सका। वहीं स्थानीय पार्षद अनूप माजी ने आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को धन्यवाद दिया और कहा कि जिस तरह से उनके सदस्य आज वहां आए है और लोगों को शीत वस्त्र साड़ी प्रदान कर रहे है वह सराहनीय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *