ASANSOL

Asansol : 7 वें जिला पुस्तक मेला का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) आसनसोल  के एनसीसी मैदान के पास आज से सातवें पश्चिम बर्दवान जिला पुस्तक मेले की शुरु आत हो गई इस मौके पर पश्चिम बंगाल के पुस्तकालय मंत्री सिद्दिकुल्ला  चौधरी विशेष अतिथि  तथा कानून मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इनके अलावा पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम, जिला परिषद सभाधिपति
 विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी में अभिजीत घटक एम एम आई सी गुरदास चटर्जी, शिक्षक नेता मुकेश झा समेत आसनसोल नगर निगम के विभिन्न अवॉर्डों के पार्षद तथा संस्कृतिक  जगत के तमाम विशिष्ट हस्तियां उपस्थित थे इ स मौके पर सभी विशिष्ट अतिथियों ने दीप जलाकर इस पुस्तक मेले का उद्घाटन किया इसके पहले स्कूली बच्चों को लेकर रैली का आयोजन किया गया था। 

इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए मंत्री सिद्दिकुल्ला   चौधरी ने कहा के ऐसे पुस्तक मेरे के आयोजन के लिए जिस व्यक्ति की सबसे   ज्यादा सरहाना की जानी चाहिए वह मलय घटक है जिस तरह से उनके नेतृत्व में इस पुस्तक मेले का आयोजन किया जाता है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एक   इंसान के लिए किताब से बड़ा दोस्त नहीं होता यह एक ऐसा दोस्त है जो ता उम्र किसी इंसान के साथ रहता है उन्होंने कहा कि आजकल लोग अपने बच्चों को  मोबाइल के बदले किताबों की तरफ ले जाना चाहते हैं क्योंकि वह जानते हैं की किताबों से अच्छी शिक्षा और कहीं नहीं मिलती

मंत्री मलय घटक ने कहा कि पिछले साल आसनसोल जिला पुस्तक मेले में डेढ़ करोड़ की किताबें बिकी थीं. जो पूरे बंगाल में एक रिकॉर्ड है. पुस्तकालय मंत्री ने मुझे बताया कि पिछले साल तीन पुस्तक मेलों में एक करोड़ रुपये से अधिक की किताबें बिकीं.    गुरुदास चटर्जी रॉकेट ने कहा, यह पुस्तक मेला अगले तीन तक चलेगा. इस पुस्तक मेले में 106 स्टॉल हैं. यहां विभिन्न प्रकाशन गृहों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों के भी स्टॉल हैं। खाने-पीने के स्टॉल भी हैं. पुस्तक मेले के मंच पर हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *