Asansol : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से आने वाले 2 दिन यानि नए साल के आगमन की पूर्व संध्या तथा नववर्ष को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि नए साल के आगमन का स्वागत करते हुए कई लोग शराब पीते हैं और इस अवस्था में कार या बाइक चलाते हैं जिससे अक्सर वह खुद भी हादसों का शिकार होते हैं और दूसरों की जान पर भी बन आती है इस मसले का समाधान निकालने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से अगले दो दिनों तक सघन अभियान चलाया जाएगा ।
इसी क्रम में आज आसनसोल के भगत सिंह मोड़ इलाके में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक जागरूकता अभियान चलाया गया इसके तहत पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में आने जाने वाले वाहन चालकों की जांच की गई और यह पता लगाने की कोशिश की गई की कोई नशे की हालत में तो नहीं है ।
इस बारे में एसीपी सेंट्रल देवराज दास ने बताया की अक्सर नए साल के अवसर पर लोग नशे की हालत में कार या बाइक चलाते हैं जिससे हादसों का खतरा बना रहता है इसे देखते हुए अगले दो दिनों के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग द्वारा इस क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया जाएगा और अगर कोई नशे की हालत में वाहन चलाता हुआ पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा ।
उन्होंने लोगों से अपील की की नई साल का आनंद उठाएं और अगर किसी ने शराब पी रखी है तो वह खुद वाहन ना चलाएं उन्होंने कहा कि यह अभियान विशेष कर अगले दो दिनों के लिए चलाया जाएगा लेकिन इसे अगले 1 महीने तक जारी रखा जाएगा जिससे हादसों को कम से कम किया जा सके