रेलपार में पुलिस की गश्ती बढ़ाने, सीसीटीवी लगाने की मांग
भाजपा पार्षद के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 29 नंबर वार्ड के पार्षद गौरव गुप्ता के नेतृत्व में आज उत्तर थाना को एक ज्ञापन सौंपा गया। रेलपार के विभिन्न इलाकों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की गश्ती बढ़ाने, सीसीटीवी इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए गौरव गुप्ता ने बताया कि आसनसोल के 29 नंबर वार्ड इलाके के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है जिसे लेकर इलाके के लोग दहशत में है इसके साथ ही यहां पर तमाम तरह के नशे भी धड़ल्ले से किये जा रहे हैं इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया













उनसे अनुरोध किया गया कि इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने में पहल करें उन्होंने कहा कि ज्ञापन में मांग की गई है कि इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए तथा कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए ताकि अपराधी अपने गतिविधियों से बाज आएं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में खुले आम नशा किया जा रहा है जिस वजह से आम जनता काफी परेशान है उन्होंने इस पर भी लगाम लगाने के लिए आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी से अनुरोध किया।
- TMC द्वारा छठ के मौके पर साड़ी वितरण, दो मंत्रियों की उपस्थिति
- আদিবাসী মহিলাকে ধর্ষণের অভিযোগ, পাকড়াও যুবক, অভিযুক্তকে গণধোলাই
- WBP IPS अधिकारियों के तबादले संदीप कर्रा को SP, कूच बिहार, ADPC में लौटे एस एस कुलदीप
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग





