TMC पार्षद के खिलाफ ईसीएल ने की शिकायत, तालाब भराई का आरोप, विरोधी दल हुए हमलावर
पार्षद ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Raniganj News Today ) आसनसोल नगर निगम के 88 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद नेहा साव के खिलाफ इसीएल के प्योर सियारसोल कोलियरी मैनेजर ने रानीगंज थाना में एक शिकायत दर्ज कराई है इसके जरिए उन्होंने आरोप लगाया है कि नेहा साव द्वारा 6/7इंक्लाइन पंजाबी मोड इलाके में कंपनी की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है इस शिकायत में लिखा गया है कि उस जगह के कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने यह मामला उनके संज्ञान में लाया इससे पहले भी नेहा साव को ऐसा करने से मना किया गया था लेकिन उन्होंने उस पर कोई तवज्जो नहीं दिया और ईसीएल की जमीन पर अवैध तरीके से भराई का काम जारी रखा रानीगंज थाना प्रभारी से अनुरोध किया गया है कि इस मामले को गंभीरता से लें और राष्ट्रीय संपत्ति पर अवैध अतिक्रमण को रोकने में कार्रवाई करें।
इस संबंध में नेहा साव ने कहा कि वह कोई अतिक्रमण नहीं कर रही हैं इस जगह पर स्थानीय लोगों द्वारा लंबे अरसे से गोबर फेंका जाता था जिससे यहां पर गंदगी होती थी तमाम तरह की बीमारियां होती हैं उन्होंने कहा कि वह भले 88 नंबर वार्ड की पार्षद है लेकिन वह रहती यहां यानि 33 नंबर वार्ड इलाके में है इसलिए एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझी और यहां पर वृक्षारोपण कर इस जगह को व्यवस्थित करने का मन बनाया उन्होंने स्वीकार किया कि यह जमीन ईसीएल की है लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वह इस जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करना चाहती है उल्टा उन्होंने उन लोगों पर तालाब की भराई का आरोप लगाया जिन्होंने उनके खिलाफ आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि जो लोग आज उनके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं वही लोग हैं जो तालाब की भराई कर घर का निर्माण कर चुके हैं और इस जमीन को भी हथियाने की फिराक में थे लेकिन उनके द्वारा यहां पर वृक्षारोपण किये जाने से उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए इस वजह से उन पर यह आरोप लगाया जा रहा है
वहीं आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसीगुरूदास चटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि उनको भी इस बात की जानकारी अभी हुई है इस मामले की जांच की जा रही है और अगर यह पाया गया कि इन शिकायतों में सच्चाई है तो उस पार्षद के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि इस बारे में वह मेयर से बात करेंगे और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ रही है और ऐसे किसी भी काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है तृणमूल कांग्रेस का हर नेता इसी फिराक पर लगा रहता है कि किस तरह से दूसरों की जमीन को हड़पा जाए उन्होंने कहा कि दरअसल वहां पर तृणमूल कांग्रेस के बीच सिरफुटव्वल शुरू हो गया है उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता भी वहां पर अवैध अतिक्रमण में लगे हुए हैं और उसे द्वंद्व के कारण यह शिकायत सामने आ रही है वहीं पश्चिम बर्द्धमान ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुलमुस्लिमीन के अध्यक्ष दानिश अजीज ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेताओं के लिए यह कोई नई बात नहीं है वह हमेशा इसी फिराक में लगे रहते हैं कि कैसे दूसरों की संपत्ति को हड़पा जाए चाहे वह सरकारी हो गैर सरकारी हो या निजी संपत्ति हो टीएमसी के नेता हमेशा दूसरों की संपत्ति पर नजर गड़ाए रहते हैं उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए क्योंकि कानून संविधान सबके लिए एक है
- Abhishek Banerjee : 125 निकाय प्रमुखों, जिला अध्यक्षों की सूची तृणमूल सुप्रीमो के पास
- Asansol : सीएम ने किया छठ घाट का उद्घाटन, उपस्थित रहे मंत्री डीएम
- আসানসোলে ছট ঘাটের ভার্চুয়াল উদ্বোধনে মুখ্যমন্ত্রী মমতা বন্দ্যোপাধ্যায়
- কলিয়ারীর কাজ বন্ধ করে বিক্ষোভ দেখাল গ্রামের বাসিন্দারা
- Asansol : जिले में 300 घाटों पर दिया जाएगा अर्घ्य, ड्रोन और तीसरी आंख से नजरदारी