Chai Par Charcha शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री कहा देश को मोदी की गारंटी, बंगाल में जीतेंगे 35
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Chai Par Charcha ) भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। आसनसोल में केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल आज रेलवे स्टेशन पहुंचे यहां पर उन्होंने भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा बैठक में हिस्सा लिया इस मौके पर यहां आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, अभिजीत राय, मदन चौबे सहित भाजपा के तमाम पार्षद कार्यकर्ता उपस्थित थे
इस मौके केन्द्रीय मंत्री श्री पाटिल ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए एकजुट होकर आसनसोल में जीत हासिल करने के लिए उत्साहित किया केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत में विकास का कार्य हो रहा है विकसित भारत संकल्प अभियान यात्रा पूरे देश में निकली हुई है लेकिन इसे पश्चिम बंगाल में रोका जा रहा है उन्होंने कहा कि यह यात्रा किसी एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं के हित के लिए नहीं है यह भारत के 140 करोड लोगों के लिए है इस यात्रा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को यह आश्वासन और यह गारंटी देना चाहते हैं कि भारत सरकार के हर एक जन कल्याणकारी परियोजना का लाभ देश के हर एक नागरिक को मिलेगा
लेकिन यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पश्चिम बंगाल में इस यात्रा को रोका जा रहा है उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि जब तक यह यात्रा पश्चिम बंगाल में शुरू नहीं होती तब तक भारत सरकार के लाभकारी जन कल्याणकारी परियोजनाओं के बारे में वह लोगों को जानकारी प्रदान करें उन्होंने आशा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जिस तरह से काम किया है उससे आने वाले लोकसभा चुनाव में बंगाल में अमित शाह द्वारा तय किए गए 35 सीटों के लक्ष्य को जरूर प्राप्त किया जा सकेगा
- एसडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा
- দূর্গাপুরে ন্যাপথলিন কারখানায় আগুন, ঝলসে জখম এক কর্মী
- Asansol से गुजरनेवाली लंबी दूरी के 15 जोड़ी ट्रेनों में 4 सेकंड क्लास कोच
- भू माफियाओं, दलालों के गिरोह पर कार्रवाई को लेकर राज्य भर में कांग्रेस का प्रदर्शन
- ADDITIONAL GENERAL SECOND CLASS COACHES ATTACHED WITH POPULAR LONG DISTANCE TRAINS TO MEET THE NEED OF THE COMMON PASSENGERS