SBFCI प्रतिनिधिमंडल निगम आयुक्त से मिला, किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल : साउथ बंगाल फेडरेशन आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ( एसबीएफसीआइ ) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को आसनसोल नगर निगम आयुक्त डा. आकांक्षा भास्कर से मिला और उनको सम्मानित किया। एसबीएफसीआइ के वीके ढल्ल, जगदीश बागड़ी और पवन गुटगुटिया ने कहा कि संगठन द्वारा निगम आयुक्त डा. आकांक्षा भाष्कर को सम्मानित किया गया



उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि आसनसोल नगर निगम में कमिश्नर की नियुक्ति हो गई है क्योंकि कमिश्नर पद पर किसी के न रहने की वजह से कई सारे मसले अनसुलझे रह जा रहे थे उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स ट्रेड लाइसेंस एनओसी जैसे मसलों के लिए नगर निगम में कमिश्नर का होना अति आवश्यक है यह बड़ी खुशी की बात है कि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के सीईओ को ही नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है इससे उन्हें आशा है कि लंबित मामलों को हल करने में सुविधा होगी
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग
- Krishna Prasad ने जरूरतमंदों तक छठ पूजा सामग्री पहुंचने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया
- দুর্গাপুর ধর্ষণ কাণ্ড : পুলিশ হেফাজত শেষে জেল হেফাজত, ২৪ শে টিআই প্যারেড
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार