अनामिका क्लब द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर
बंगाल मिरर, आसनसोल : शहर के उषाग्राम स्थित अनामिका क्लब की ओर से शनिवार को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुरुआत में विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। यहां अतिथि के तौर पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, आसनसोल नगर निगम के एमएमआइसी मानस दास, पार्षद मौमिता विश्वास, ज्योतिर्मय कर्मकार आदि शामिल हुए।
क्लब के पापियारूद्र ने बताया कि रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इनमें महिलाएं भी शामिल हुईं। इस अवसर पर एक महिला को आर्थिक मदद भी की गई। उक्त महिला का घर टूट गया था। उक्त राशि क्लब की महिला सदस्यों द्वारा एकत्रित किया गया था जो शनिवार को सौंप दिया गया। मौके पर सौमेन रुद्रा, दीपक रूद्र, अभिरूप रुद्रा, किशोर सिंह, तड़ित राय, पापिया रुद्रा, सुदीप राय, अमल बनर्जी, टुंपा राई आदि उपस्थित थे