ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP में यूनियनों ने दी हड़ताल की नोटिस, 20 की NJCS बैठक में बात नहीं बनने पर हड़ताल

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सेल कर्मियों के अधूरे वेतन समझौता, बोनस, नाइट अलाउंस समेत विभिन्न मांगों को लेकर श्रमिक संगठनों की ओर से पूरे सेल में आगामी 29 व 30 जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है। हड़ताल को लेकर रणनीति के तहत सेल आइएसपी में बीएमएस को छोड़कर चार श्रमिक संगठनों ने बर्नपुर टनेल गेट समक्ष शुक्रवार को सभा का आयोजन किया।

इंटक नेता हरजीत सिंह ने कहा सेल कर्मियों के मांगों को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं है। वेज रिविजन से संबंधित कई सुविधा को लागू नहीं किया गया। साथ ही 39 माह का एरियर बकाया है, मनमाने तरीके से बोनस से कर्मियों के खाते में बोनस की राशि भेज दी है। साथ ही अन्य कई मामले लंबित पड़े हैं। 20 जनवरी को एनजेसीएस की बैठक में मांगों को लेकर प्रबंधन से बात नहीं बनने पर हड़ताल की जायेगी।  सभा के दौरान श्रमिक संगठनों के नेताओं ने मांगों पर चर्चा करने के साथ कर्मचारियों को एकजुट होकर हड़ताल को सफल करने का आह्वान किया। सभा के पश्चात चारों यूनियन के प्रतिनिधियों ने सीजीएम (पर्सनल) सुस्मिता राय के माध्यम से निदेशक प्रभारी को हड़ताल का नोटिस दिया। आईएसपी के 4 यूनियन इंटक, सीटू, एआईटीयू, एमएमएस के द्वारा सेल कर्मियो और ठिकेदार मजदूरों को मांगो को लेकर 29 एवम 30 जनवरी हड़ताल को लेकर नोटिस दिया गया। इंटक के बिजॉय सिंह,मोहम्मद अनवर, सीटू से सोरेन चट्टोपाध्याय,अशोक केवड़ा, एआईटीयूआे से मोहम्मद फरजान, एमएमएस से मुमताज अहमद, सुशील झा उपस्थित थे

Leave a Reply