Railpar हाजी कदम रसूल स्कूल के नये भवन का मंत्री ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल उत्तर के विधायक तथा राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक आज आसनसोल के रेल पार इलाके में स्थित हाजी कदम रसूल स्कूल पहुंचे वहां पर उन्होंने नवनिर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन किया इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक पार्षद फनसबी आलिया सहित इस स्कूल के तमाम शिक्षक और रेल पार के अन्य लोग उपस्थित थे ।




इस मौके पर मलय घटक ने कहा कि रेल पार में हाजी कदम रसूल स्कूल और रहमानिया यह दो बड़े स्कूल है जहां पर रेल पार के ज्यादातर विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई करते हैं लेकिन रेल पर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए स्कूल भवन में जगह कम पड़ रही थी इसलिए आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण को बोलकर यहां पर एक जमीन का इंतजाम कराया गया था लेकिन देखा गया कि इस जमीन पर खेलने का मैदान है तथा यहां पर रेल पार में कई कार्यक्रम भी होते हैं
इसलिए आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण से ही अनुरोध किया गया कि उनके द्वारा जो जमीन उपलब्ध कराई गई है उसके बगल में एक और जमीन है जिसे उपलब्ध कराया जाए और उस पर स्कूल बनाने की अनुमति प्रदान की जाए उन्होंने कहा कि रेल पार के ही कुछ लोग नहीं चाहते थे कि यहां पर यह स्कूल बने अदालत में मामला भी दर्ज कराया गया लेकिन आखिरकार वह सफल नहीं हुए और आज इस स्कूल का उद्घाटन हो रहा है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह स्कूल रेल पार के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा शिक्षण केंद्र बनकर उभरेगा उन्होंने आश्वासन दिया कि वह खुद विधायक फंड से 10 लाख रुपए उपलब्ध कराएंगे ताकि इस स्कूल की दूसरी मंजिल का निर्माण किया जा सके