ASANSOLWest Bengal

West Bengal Police Transfer List : 79 पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी

बंगाल मिरर, एस सिंह : ( West Bengal Police Transfer List ) राज्य पुलिस में एडिशनल एसपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों को प्रमोशन मिलने के बाद अब उनके तबादले का निर्देश भी जारी कर दिया गया है। राज्य भर में आईपीएस और डब्लूबीपीएस मिलाकर कुल 79 पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये गये हैं। इसमें दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारी भी बड़ी संख्या में हैं। वहीं आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस के भी कई अधिकारियों का नाम इस सूची में हैं।

आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस के एसीपी देवराज दास को दार्जिलिंग में एएसपी ( एचक्यू ) बनाया गया है। वहीं हावड़ा के एसीपी शाहिदुल अली को एडीपीसी में एडीसी डीडी बनाया गया है। वहीं एडीसी डीडी रहे सौमिक सेनगुप्ता को बांकुड़ा एएसपी ( ऑपरेशंस ) बनाया गया है। वहीं एडीसी एसबी इंद्रनील कांजीलाल को पश्चिम बंगाल पुलिस का एएसपी ट्रैफिक (हेडक्वार्टर ) बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *