ADPC TG प्रभारियों समेत 17 सब इंस्पेक्टरों का तबादला
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ADPC TG प्रभारियों समेत 17 सब इंस्पेक्टरों का तबादला। आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुछ ट्रैफिक गार्ड प्रभारियों समेत 17 सब इंस्पेक्टरों के तबादले का आदेश पुलिस कमिश्नर ने जारी किया है। बुदबुद, बराकर, हीरापुर, नियामतपुर ट्रैफिक गार्ड के प्रभारियों का फेरबदल किया गया है।
देखें सूची