Asansol के अभय रवाना हुए अयोध्या, जहां राम के लिए खाई थी गोली वहीं खत्म होगा वर्षों का इंतजार
बंगाल मिरर, आसनसोल : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस कार्यक्रम में सम्मिलित होने आसनसोल से अभय कुमार बर्नवाल भी आज ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हो गए अभय उन ढाई हजार कर सेवकों में है जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देशभर में मिला है। आपको बता दें कि यह वही अभय कुमार बर्नवाल है जिन्होंने कार सेवा प्रदान की थी 1990 में वह अयोध्या गए थे तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस द्वारा कार सेवकों पर गोलियां चलाई गई थी जिसमें अभय कुमार बर्नवाल भी आहत हुए थे आज जबकि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है बंगाल से सरकारी तौर पर निमंत्रण पाने वाले अभय कुमार बर्नवाल भी हैं।




उनको भव्य तरीके से अयोध्या के लिए विदाई दी गई इस मौके पर उनका पूरा परिवार और भाजपा के कुछ नेता भी उपस्थित थे उनकी पत्नी सुषमा बर्नवाल ने कहा कि आज उनको जो खुशी हो रही है शब्दों में वर्णन नहीं कर सकती उन्होंने कहा कि आज उनको उनके जीवन का सबसे आनंदमय क्षण प्राप्त हुआ है सुषमा बर्नवाल ने कहा कि आज उन दोनों ने मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की उनके भजन गाये और उनको अच्छी तरह से सजाकर अयोध्या भेजने के लिए पूरी शॉपिंग उन्होंने की उनको बस इंतजार इसी बात का है कि कब वह अयोध्या जाए और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में सम्मिलित होकर वापस लौटें और उन यादों को उनके साथ साझा करें।
वही अभय कुमार बर्नवाल से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि आज उनको वह खुशी प्राप्त हुई है जिसको वह शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते उन्होंने कहा कि जब वह कार सेवा करने के लिए अयोध्या गए थे तब वहां पर जो स्थिति थी ऐसा लग रहा था कि मानों वह अपने देश में नहीं बल्कि किसी और देश में आ गए हो लेकिन आज जबकि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है उन्हें ऐसा लग रहा है कि भगवान राम जब किसी के साथ होते हैं तो सारी विपत्ति दूर होती है और मनुष्य अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त कर लेता है
उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है ऐसा लग रहा है कि मानो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र मोदी देश का शासन भार संभाल रहे हैं वहीं भाजपा नेता अभिजीत राय ने कहा कि आसनसोल से भले ही केवल अभय कुमार बर्नवाल अयोध्या जा रहे हैं लेकिन उनके साथ मानो पूरा आसनसोल अयोध्या जा रहा है अभय कुमार बर्नवाल पूरे आसनसोल के लोगों का वहां पर प्रतिनिधित्व करेंगे उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि आसनसोल के एक निवासी को अयोध्या के इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए सरकारी तौर पर आमंत्रण पत्र मिला है उन्होंने बताया कि अभय कुमार बर्नवाल को सम्मानित किया गया और उनके लिए हर किसी ने अपने-अपने तरह से व्यवस्था की है जिससे कि उनकी यात्रा सुखमय हो और वह इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आनंद के साथ सम्मिलित हो सके। इस दौरान भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता भाजपा नेता ओम नारायण प्रसाद अभिजीत राय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।