Asansol शिल्पांचल हुआ राम मय, रानीगंज – जामुड़िया में दीपावली का नजारा
गली – गली गूंज श्री राम के सुमधुर भजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर आसनसोल में विभाजित उत्साह देखा जा रहा है आसनसोल भी राममय हो गया है। विभिन्न इलाकों तथा मंदिरों का आकर्षक ढंग से सजाया गया है सोमवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे रेलपार के वार्ड 27 में आम बागान से शोभायात्रा निकाली जाएगी। पूरा धादका रोड महावीर झंडा से पट गया है गली-गली में जय श्री राम के गीत गूंज रहे हैं। आसनसोल जीटी रोड महावीर स्थान को भी भव्य रूप से सजाया गया है। यहां दिनभर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। वहीं पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए रूट मार्च किया गया। रानीगंज में आकर्षक सजावट देखने को मिल रही है, वहां दीपावली जैसा माहौल बन गया है।वहीं मुर्गासाल में शोभायात्रा आयोजित की गई। वार्ड 41 में नवनिर्मित छठ घाट से महिलाओं ने जल लिया। मौके पर टीएमसी पार्षद रणबीर सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सर्वधर्म सद्भाव के साथ चलती है, इसलिए उनके मार्गदर्शन पर वह भी है।






अयोध्या में श्री राम मंदिर में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होगी पूरे देश के साथ रानीगंज कोयलांचल मेंभी मंदिरों को सजाया जा रहा है। पूरा शिल्पांचाल भी राम मय हो गया है एवं सभी मंदिर सज धज कर तैयार हैं। रानीगंज में भी लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। रानीगंज का प्रमुख मंदिर श्री सीताराम जी मंदिर में भी तैयारीहो गई है एवं पूरा मंदिर भवरूप से सजाया गया है। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सीताराम जी मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। दिल्ली से भगवान श्री राम और उनके पूरे परिवार तथा हनुमान जी के लिए नए वस्त्र बनकर आए हैं। उस दिन सभी देवी देवताओं को मनमोहक नया वस्त्र पहनाया गया है। मंदिर को लाइट और फुलों से से सजाया है।

मंदिर में सुबह 9:00 से अभिषेक किया जाएगा। 12:00 बजे पूजा अर्चना की जाएगी, 12:30 बजे ज्योत जलाई जाएगी, उसके बाद 108 श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा, शाम 4:00 बजे से मंदिर कमेटी से जुड़ी महिलाओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ होगा, और शाम 6:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। जमुरिया में भी विभिन्न हिस्सों में भव्य सजावट की गई है हटिया शिव मंदिर कमेटी द्वारा आकर्षक लाइट लगाए गए हैं यहां कल विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे