RANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया हटिया शिव मंदिर में भव्य आयोजन, आकर्षक ढंग से सजा है शहर

बंगाल मिरर, जामुड़िया : अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जमुरिया में भव्य आयोजन किया जा रहा है जामुड़िया हटिया शिव मंदिर समिति द्वारा आकर्षक सजावट की गई है तथा राम मंदिर का मॉडल भी बनाया गया है यहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इस संबंध में मंदिर समिति के राहुल अग्रवाल ने बताया हम सभी के लिए बहुत ही खुशी की बात हैं कि 22 जनवरी 2024 आयोध्या में श्रीराम जानकी जी विराजमान होने जा रहे हैं। एक आम सपना जो कई पीढ़ियों की आंखों ने एक साय देखा था वो पूर्ण होंने जा रहा है। हम भाग्यशाली हैं की इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने जा रहे है। इस शुभ अवसर पर जमुरिया हटिया शिव मंदिर में 21 से 23 जनवरी 2024 तक धर्मिक अनुष्ठान किया जा रहा हैं आप सभी भक्तजन इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या मे हिस्सा लेकर इस पुण्य घड़ी के साक्षी बने ।



21/1/24 रामचरित मानस पाठ शुरुआत पूजा के साथ की गई 22/1/24:- सुबह 10 बजे रामचरित मानस पाठ समापन एवं हवन और साथ में अयोध्या मंदिर उद्घाटन का सीधा प्रसारण LED स्क्रीन द्वारा किया जाएगा। शाम 4 बजे नगर कीर्तन एवं मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव और बाल कलाकारों द्वारा भजन किया जाएगा।
23/1/24:- सुबह 10 बजे से हनुमान चालीसा पाठ एवं राम कथा पाठ। प्रभु श्री राम पर बच्चों द्वारा चित्रांकन प्रतयोगिता।
शाम 6 बजे बच्चों द्वारा डांस एवं फली ड्रेस प्रतियोगिता की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *