ASANSOL-BURNPUR

BURNPUR में गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर भव्य आयोजन, जो बोले सो निहाल… से गूंजी इस्पात नगरी

बंगाल मिरर, एस सिंह , बर्नपुर 🙁 BURNPUR NEWS ) बर्नपुर गुरुद्वारा में गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व श्रद्धा और गुरु मर्यादा के साथ रविवार को मनाया गया। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भव्य आयोजन किया। इसमें आसनसोल, बर्दवान, झारखंड की सिख संगत के साथ- साथ अन्य इलाकों के भी श्रद्धालु पहुंचे। आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा, जगत सुधार बेनाचटी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान तजिंदर सिंह, सचिव बलविंदर सिंह, पारबलिया गुरुद्वारा के प्रधान मलकीत सिंह के साथ ही कई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य शामिल हुए। बर्नपुर गुरुद्वारा के प्रधान जसवंत सिंह ने कहा कि सरवंश दानी गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश उत्सव मनाया गया।

जिसमें सिख पंथ के उच्च कोटि के कथा वाचक प्रचारक गुरबाणी कीर्तनी जत्था ने गुरबाणी कीर्तन और गुरु मर्यादा के इतिहास बताकर सभी को निहाल किया। पंजाब से आये प्रचारक ज्ञानी बलदेव सिंह, हरपाल सिंह, कीर्तनी जत्था जगतार सिंह, टाडी जत्था ज्ञानी पुरण सिंह ने गुरमत समागम में हाजरी लगाई। सचिव राजत सिंह कहा कि अमृतसर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक हेड जगदेव सिंह, श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह के निजी सहायक अजीत सिंह भी पहुंचे। सभी को बनंपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सम्मानित किया। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपसचिव सुखबीर सिंह ने कहा कि न्याय, कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, पार्षद अशोक रूद्र, वरिष्ठ वकील बोरो शेखर कुंडू, बर्नपुर सेल इसको प्लांट के अधिकारी, पार्षद सह चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमीत सिंह, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी आदि पहुंचे। सभी को सम्मानित किया ।

उपसचिव ने कहा की इस 15 हज़ार से भी द्यादा श्रद्धालू । दीवान हॉल में कार्यक्रम के समापन के बाद पंच प्यारों को अगुवाई में गुरु महाराज गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी लेकर नगर कीर्तन किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा के मुख्य द्वार से शुरू होकर त्रिवेणी मोड, स्टेशन मोड़,बारी मैदान, हीरापुर थाना के सामने से वापस गुरुद्वारा प्रांगण में आकर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में निरवैर खालसा गतका दल, गुरु नानक स्कूल, बर्नपुर गुरुद्वारा के स्कूल की सिख बच्चे शामिल थे, जिन्होंने पंच प्यारों के साथ-साथ 40 मुक्ति रूप में सजे थे। उन्होंने अपना प्रदर्शन किया।

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सख्त थी ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नगर कीर्तन के आयोजन में गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन पश्चिम बंगाल द्वारा सिख गुरबाणी इतिहास का प्रचार किया। छोटे बच्चों एवं संगतों से गुरु इतिहास के बारे में सवाल जवाब के माध्यम से गुरमत का प्रचार किया। सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। गुरुद्वारा के बाहर सिख वेलफेयर सोसायटी, आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चाय, बिस्कुट, लडडू का लंगर लगाया गया। नगर कीर्तन के दौरान सतपाल सिंह वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा नगर कीर्तन में आने वाली संगत के लिए फल, प्रसाद की सेवा की गई।

Leave a Reply