ASANSOL

Asansol : TMC की संप्रीति रैली का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today )   राज्य के मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं से पूरे प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए रैली निकालने का निर्देश दिया था उन्हें के निर्देशानुसार आज आसनसोल उत्तर विधानसभा ब्लॉक एक और दो की तरफ से अलग – अलग संप्रीति रैली का आयोजन किया गया।  नॉर्थ ब्लॉक एक के अध्यक्ष गुरदास चटर्जी के नेतृत्व में एक रैली गिरजा मोड़ से निकाली गई जिसमें तृणमूल कांग्रेस से जुड़े सभी शाखा संगठन के सदस्य उपस्थित थे आसनसोल के गिरजा मोड़ से शुरू होकर यह रैली आसनसोल के और राहा लेन पार्टी ऑफिस तक आई।

यहां   गुरदास चटर्जी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश अनुसार यह रैली निकाली जा रही है उन्होंने कहा कि हमारा राज्य सभी धर्म के लोगों के लिए है यहां पर सभी जनों के लोग सुख शांति से रहते हैं यहां पर धार्मिक विभाजन की कोई जगह नहीं है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी यही संदेश है कि सभी लोग मिलजुल कर रहे हैं उन्हें के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान भानू बोस, जीतू सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं रेलपार में धादका इलाके से संप्रीति रैली शुरू होकर आसनसोल स्टेशन सात नंबर के पास आकर समाप्त हुआ। इस दौरान उपमेयर वसीम उल हक,  टीएमसी ब्लॉक दो अध्यक्ष अनिमेष दास, प्रेम प्रसाद, राजा गुप्ता, सुब्रत विश्वास, कविता यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *