ASANSOLKULTI-BARAKAR

सीतारामपुर में भव्य शोभायात्रा, विधायक ने किया मंदिर का उद्घाटन

बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी विधानसभा के विभिन्न अंचल में रामोत्सव मनाया गया। इसमें उत्साह और उल्लास के साथ लोग शामिल हुए। कुल्टी के सीतारामपुर स्टेशन से एक भव्य शोभायात्रा निकली । भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी, पार्षद अमित तुलस्यान समेत सैकड़ों लोग शोभायात्रा में शामिल थे। इस दिन जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आज कोई राजनीति की बात नहीं करनी है। हमारे लोगों का कल्याण हो, यहां तक कि जो लोग हमसे नफरत करते हैं, भगवान राम उन सभी का भी कल्याण करें। सभी भगवान राम की शरण में आएं

वहीं वार्ड नंबर 99 के कुल्टी के भरतचक गांव में  135 साल पुराने मंदिर में राम पूजा का आयोजन किया गया. इस दिन भरतचक गांव के राम मंदिर में भव्य आयोजन किया गया।  भाजपा नेता अमित गोराई ने कहा कि भरतचक गांव में 150 वर्षों से अधिक समय से राम पूजा का आयोजन होता आ रहा है. मूल रूप से हर साल माघी पूर्णिमा पर आठ दिनों तक राम पूजा का आयोजन किया जाता है।  550 साल के संघर्ष के अंत में रामलला की अयोध्या वापसी हो हुई है।

विधायक ने किया गोवर्द्धन मंदिर का उद्घाटन


कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के  विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार जी द्वारा बराकर नेनिजोड खटाल स्थित मंदिर का उद्घाटन किया गया। विधायक इलाका उन्नयन प्रकल्प से यह बाबा गोवर्धन मंदिर के निर्माण पर ३ लाख रुपए खर्च किए गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *