ERMC का प्रदर्शन, रेलवे के फैसले से 250 कर्मियों पर लटकी तलवार
बंगाल मिरर, आसनसोल 🙁 Asansol News Today ) ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की तरफ से आज आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के नेता टी ठाकुर ने बताया कि हाल ही में रेलवे बोर्ड द्वारा कोलकाता में ईस्टर्न रेलवे के प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने का आदेश जारी हुआ है उन्होंने कहा कि उस प्रिंटिंग प्रेस में तकरीबन 250 कर्मी काम करते हैं अगर उस प्रिंटिंग प्रेस को बंद कर दिया गया तो उन कर्मचारियों का क्या होगा इसके साथ ही वह प्रिंटिंग प्रेस जिस जमीन पर है उस जमीन को केन्द्र सरकार द्वारा निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन कर रहा है



उन्होंने कहा कि आज आसनसोल में विरोध प्रदर्शन हुआ इससे पहले सियालदह हावड़ा में किया गया था इसके बाद ऐसा ही आंदोलन मालदा में किया जाएगा इसके अलावा जो तीनों वर्कशॉप हैं कांचरापाड़ा, लिलुआ और जमालपुर में भी इसी मुद्दे पर आंदोलन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज आसनसोल रेलवे डिविजन 11 शाखाओं के सचिव और ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी यहां मौजूद है इस मौके पर ईआरएमसी के दशरथ ठाकुर, सरोज मिश्रा, पीके सिंह,मदन झा,विकास कुमार आदि मौजूद थे।
- Asansol : वरिष्ठ व्यवसायी व समाजसेवी कन्हैया लाल शर्मा का निधन
- আসানসোল আর্য সংঘের ৩৩ বছরের কালিপুজো, উদ্বোধনে মন্ত্রী মলয় ঘটক
- Asansol : ओल्ड स्टेशन कल्चरल क्लब की काली पूजा का मंत्री एवं डीएम की उपस्थिति में भव्य उद्घाटन
- Asansol आर्य संघ काली पूजा एकता की मिसाल, मंत्री ने किया उद्घाटन
- আসানসোলে আপকার গার্ডেন কালিপুজোর উদ্বোধনে মন্ত্রী মলয় ঘটক