वार्ड 18 में एक करोड़ से बन रहे दो कम्युनिटी हॉल : अमित तुलस्यान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 18 के गांधीनगर में नगरनिगम द्वारा 39 लाख की लागत से बननेवाले सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य भाजपा पार्षद अमित तुलस्यान उर्फ सोनू ने शुरू कराया। यहां सामुदायिक भवन का काम शुरु होने से लोगों में खुशी है। स्थानीय नागरिकों ने पार्षद का स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर अयूब अंसारी, ऋषि अग्रवाल, शुभम मिश्रा, विद्या मंडल, सपन मंडल आदि उपस्थित थे।
पार्षद अमित तुलस्यान ने कहा कि वार्ड में लंबे समय नागरिकों द्वारा सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी। आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय से उन्होंने इसके लिए अनुरोध किया था। वह मेयर के आभारी हैं कि भांडरा में 63 लाख और गांधीनगर में 39 लाख से सामुदायिक भवन निर्माण को मंजूरी दी। इन दोनों सामुदायिक भवनों के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को विभिन्न आयोजन में काफी सुविधा होगी।