National

Loksabha 2024 में सीटों को लेकर पीएम मोदी की भविष्यवाणी

बंगाल मिरर, विशेष  संवाददाता : 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का नारा था ‘अब की बार 300 पार’. और इस बार लोकसभा में खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अबकी बार तो 400 पार !’ पीएम मोदी ने सोमवार को संसद में आत्मविश्वास से कहा कि इस साल के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा. और अकेले बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी. पीएम मोदी ने कहा, ”हमारी तीसरी बार सत्ता में आने में अभी देर नहीं  है. सिर्फ 100-125 दिन बचे हैं. मैं संख्याओं के बारे में ज्यादा बात नहीं करता. लेकिन मैं देश के मूड को भली-भांति समझ सकता हूं।’ इस बार एनडीए 400 का आंकड़ा पार करेगी. और बीजेपी को 370 सीटें जरूर मिलेंगी. और तीसरी बार सरकार बनाकर बड़े फैसले लिए जाएंगे।”

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को यह कहते हुए सुना गया था, ‘अब एनडीए 400 पार करो.’ हालांकि कांग्रेस ने इस पर सफाई दी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बात मजाक में कही. लेकिन मोदी यह साफ कर देना चाहते थे कि 24वीं लोकसभा में न सिर्फ एनडीए सरकार की वापसी होगी, बल्कि वे विपक्ष को भारी अंतर से हराएंगे. भाषण में पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की तारीफ के बाद कहा कि 2014 में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था. फिलहाल भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. और कांग्रेस बंद है. मोदी कटाक्ष करने से नहीं चूके कि कांग्रेस इतना सोच भी नहीं सकती. उन्होंने एक बार फिर ‘मोदी गारंटी’ की भी याद दिलाई. उन्होंने कहा कि तीसरी बार सरकार में आने के बाद भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, मोदी सरकार ने 10 साल में जो किया है, कांग्रेस अगले 100 साल में नहीं कर पाएगी. मोदी ने तंज भी कसा कि उन्हें विपक्ष के तौर पर रहना पसंद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *