Raniganj : कोयला चोरी के दौरान हादसा, 2 की मौत ! टीएमसी – सीपीएम- भाजपा का आन्दोलन
बंगाल मिरर, रानीगंज : ( Asansol Live News Today ) रानीगंज के नारायणकुडी ओसीपी हादसे के बाद छह महीने से बंद कुनुस्तारिया इलाके में बांसड़ा कोलियरी ओसीपी में अवैध कोयला काटने के दौरान हादसा हो गया. इसके साथ ही तीन राजनीतिक दल मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन में शामिल हो गए. 6 महीने तक कोयला खनन करने के बाद एक परित्यक्त कोयला खदान में अवैध रूप से कोयला काटने के दौरान यह हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि समाचार लिखे जने तक नहीं हुई थी।














इस घटना के मद्देनजर यह इलाका जो आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्रा पाल का विधानसभा क्षेत्र है, अग्निमित्रा आज उस इलाके में पहुंचीं और मृतक के परिजनों से मुलाकात की. बाद में उन्होंने इस घटना में मुआवजे की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल में इस इलाके में लोगों के पास काम नहीं है इस वजह से गरीब लोग अपने परिवार का पेट पालने के लिए इस तरह के अवैध काम में लिप्त होते हैं उन्होंने कहा कि बंगाल में अवैध कामकाज करना ही एक नियम बन गया है क्योंकि यहां पर कोई कारखाना या उद्योग नहीं है उन्होंने कहा कि इस घटना में भी इस क्षेत्र के गरीब युवा अपने परिवार का पेट पालने के लिए इस तरह के काम करने को मजबूर हुए जिसका परिणाम यह हुआ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई उन्होंने साफ कहा कि जब तक बंगाल में ममता बनर्जी या तृणमूल कांग्रेस का शासन है कब तक यह होता रहेगा उन्होंने लोगों से अपील की एक बार बंगाल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को एक मौका देकर देखें क्योंकि बंगाल में आज जो हो रहा है उससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता

। वहीं सीपीएम कार्यकर्ता और समर्थक एजेंट कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए, उन्होंने घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया। सीटू नेता सुप्रियो राय ने बताया कि नारायण कुड़ी घटना के बाद भी प्रशासन होश पर नहीं आई है और इस वजह से आज बांसड़ा में यह हादसा हुआ उन्होंने कहा कि आज तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही नेता यहां पर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन वह यहां पर सिर्फ फोटो खिंचवाने आए हैं असली आंदोलन वामपंथी करते रहे हैं उनका साफ कहना है कि इस घटना में करने वाले लोगों को मुआवजा देना होगा और इस तरह के अवैध कामकाज पर रोक लगानी होगी और उस ओसीपी की भराई करनी होगी ।
सीपीएम ने दावा किया है कि उन्होंने उस हिस्से को भरने के लिए खनन प्राधिकारी से कई बार विरोध किया था, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसी घटना घटी है, जिसकी जिम्मेदारी खनन प्राधिकारी को लेनी होगी. दूसरी तरफ तृणमूल नेतृत्व भी इसी तरह से अपना विरोध आंदोलन चला रहा है। तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता जिशु दत्त ने बताया कि दूसरे राजनीतिक दल यहां पर राजनीति करने आए हैं लेकिन वह लोग यहां पर राजनीति करने नहीं आए हैं वह चाहते हैं कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिले और इसी मांग पर वह एजेंट कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । आपको बता दें कि इस घटना में विनोद भुइयां और राजेश तुरी की मौत हो गयी. वहीं रामप्रवेश वर्न्याल व कारू भुइयां घायल हो गये
- চারচাকা থেকে নগদ ১৯ লক্ষ ১৬ হাজার টাকা উদ্ধার
- Cash Recovery : नाका चेकिंग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग जगहों से नकद और संदिग्ध सामान बरामद
- पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस की 78 सदस्यीय नई जिला समिति घोषित, सभी नेताओं को खुश रखने की कोशिश
- SAIL ISP ठेका कर्मी की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, परिवार को मुआवजा व नौकरी का आश्वासन
- সেল আইএসপিতে কর্মরত ঠিকা কর্মীর মাথা কাটা দেহ উদ্ধার, পরিবারকে আর্থিক ক্ষতিপূরণ ও চাকরির প্রতিশ্রুতি


