KULTI-BARAKAR

लोकसभा चुनाव के लिए दीवार बुकिंग कुल्टी में भाजपा ने किया

बंगाल मिरर, कुल्टी: लोक सभा चुनाव होने में अब महज कुछ ही समय का वक्त बचा है किसी भी दिन चुनाव आयोग की तरफ से आधारिक एलान और अधिसूचना जारी हो सकती है लेकिन उससे पहले भाजपा नेताओ ने अपना कार्य शुरू कर दी बूथ से लेकर दीवार सभी कार्य को शुरू कर दिया।

भाजपा अल्पसंख्यक नेता वा आसनसोल नगर निगम के 65 नंबर वॉर्ड के भाजपा के पूर्व पार्थी जिशान कुरैशी ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए कुल्टी के केन्दुआ बाजार में दीवार बुकिंग किया जिसमें मौजूद थे ओबीसी मोर्चा कुल्टी मंडल 2 के कुंदन रवानी, निशु सिंह, अर्णव यादव आदि भाजपा कार्यक्रता

Leave a Reply