Asansol से Astha Special Train : रामलला दर्शन को 1400 लोग गए
लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल का माहौल राममय बनाने की तैयारी
बंगाल मिरर, आसनसोल : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पश्चिम बंगाल मे अपनी जड़ें और भी मजबूत करने के लिये एक बड़ा कदम उठाया है, भाजपा का यह कदम है बंगाल को राममय बनाने का, जिसके लिये भाजपा पश्चिम बंगाल के करीब 1400 कार सेवकों को अयोध्या भगवान श्री राम का दर्शन करवाने के लिये हावड़ा से एक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या के लिये भेजी है, बुधवार को भी भाजपा अपने 1400 कर्मियों को अयोध्या रामलला के दर्शन के लिये आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से भेजी है, जिस ट्रेन को पुरुलिया भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो , भाजपा विधायक लखन घोरुई, पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी, भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदू मुखर्जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।, इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा ।
प्रभु श्री राम के दर्शन के लिये अयोध्या जा रहे भाजपा समर्थकों ने भाऊकता के साथ यह कहा की वह आज अपने सपनों को पूरा करने रामल्ला की जन्मभूमि अयोध्या जा रहे हैं, जहाँ वह रामलला का दर्शन करेंगे साथ मे अपना जीवन सार्थक भी, वहीं भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो की अगर माने तो पश्चिम बंगाल के तमाम जनता को अयोध्या भगवान श्रीराम का दर्शन करवाने का भाजपा की योजना है, जो भी श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने की इच्छा रखते हैं और वह किसी कारण अयोध्या नही जा पा रहे हैं, ऐसे मे भाजपा उनकी मदद करेगी और उनको अयोध्या श्री रामलला का दर्शन करवाने की व्यवस्था करेगी,।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के द्वारा उठाया जा रहा यह कदम बंगाल को पूरी तरह राममय बनाने के लिये जो बची हुई कमियाँ हैं उन कमियों को पूरा करने का काम करेगी जो 22 जनवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के नेतृत्व ने निकली तृणमूल की रैली के कारण पूरी नही हो पाई थी, ऐसे मे भाजपा की यह योजना बंगाल मे तृणमूल खेमे मे सेंध लगाने का काम करेगी, जिसमे प्रभु श्री राम भाजपा समर्थकों के भीतर एक नई ऊर्जा और जोश भरने का काम करेंगे जिसका सीधा असर लोकसभा चुनाव मे दिखेगा जिसका इंतजार सबको है,