Asansol की अनदेखी कर रहा रेलवे : अमरनाथ
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल स्टेशन रोड की जर्जर हालत सुधारने के लिए नगर निगम की तरफ से 14 लाख की लागत से आज आसनसोल नगर निगम के सामने से स्टेशन जाने के रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया इस मौके पर यहां मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, कार्यपालक अभियंता आरके श्रीवास्तव नगर निगम के तमाम अभियंता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे यहां पर नारियल फोड़कर इस रास्ते के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई
इस मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि इस रास्ते की हालत काफी खराब हो चुकी है जिस वजह से स्टेशन सहित रेल पार के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले लोगों को परेशानी होती है इस वजह से आज इस रास्ते के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई 14 लाख की लागत से इस रास्ते का निर्माण कराया जाएगा उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से किसी भी रास्ते का निर्माण नहीं किया जाता वह सिर्फ डीआरएम बंगलो से लेकर लोको मैदान तक रास्ते का रखरखाव करते हैं जबकि नगर निगम को दोमाहनी सहित विभिन्न रसों का निर्माण करना पड़ता है लाइट की व्यवस्था करनी पड़ती है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाला रेल मंत्रालय आसनसोल में कोई काम नहीं करता है क्योंकि यहां पर टीएमसी का शासन है इस वजह से आसनसोल को वंचित किया जाता है उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम लोगों की भलाई के लिए हमेशा काम करता रहता है
Instead of putting the blame on Railway s have the AMC seen that the Station Road is fully occupied by unauthorised Hawkers. There is very little space for vehicles and pedestrians to go through this road. AMC should clear all the unauthorised hawkers first.