Asansol में होर्डिंग लगाने के दौरान करंट लगने से मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol में होर्डिंग लगाने के दौरान करंट लगने से मौत। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत इमाम अली लेन के पास होर्डिंग लगाने का दौरान आज सुबह करंट लगने से एक कर्मी की मौत हो गई। मृतक रामकृष्ण दास उम्र 58 वर्ष दक्षिण 24 परगना का निवासी बताया जाता है।




बताया जाता कि कोलकाता के एक संस्था द्वारा आज सुबह इमाम अली लेन के पास होर्डिंग लगाया जा रहा था कई कर्मी एक साथ मिलकर कार्य कर रहे थे इस दौरान करंट लगने से रामकृष्ण दास नीचे गिर गए उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।