ASANSOL

Asansol में होर्डिंग लगाने के दौरान करंट लगने से मौत

बंगाल मिरर,  आसनसोल: Asansol में होर्डिंग लगाने के दौरान करंट लगने से मौत। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत इमाम अली लेन के पास होर्डिंग लगाने का दौरान आज सुबह करंट लगने से एक कर्मी की मौत हो गई। मृतक रामकृष्ण दास उम्र 58 वर्ष दक्षिण 24 परगना का निवासी बताया जाता है।

Free electric abstract photo

बताया जाता कि कोलकाता के एक संस्था द्वारा आज सुबह इमाम अली लेन के पास होर्डिंग लगाया जा रहा था कई कर्मी एक साथ मिलकर कार्य कर रहे थे इस दौरान करंट लगने से रामकृष्ण दास नीचे गिर गए उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply