ASANSOL

Asansol में विवादित निर्माण पर दो गुटों में भड़का तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 15 के मौजूड़ी शिव नगर कलॉनी इलाके मे स्थित  शुक्रवार को देर रात मजार बनाने को लेकर दो पक्षों में टकराव कीस्थिति पैदा हो गई। इससे इलाके में तनाव फैल गया है। एक गुट  आरोप है कि यहां रातों- रात धर्म गुरु के शव को दफन कर मजार बनाया जा रहा है। इसे लेकर विवाद बढ़ने लगा इलाके मे लोगों का बढ़ता बवाल देख स्थिति को नियंत्रण करने के लिये मौके पर आसनसोल नौर्थ थाना पुलिस दल -बल के साथ पहुंचकर काफी मशक्क़त के बाद उत्तेजित लोगों को शांत करवाकर दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाया यह कहकर की दोनों पक्ष की दलिलों को सुनकर पुलिस कोई ठोस कदम उठाएगी की इलाके मे किसी तरह की कोई माहौल ना बिगड़े, शाम को दोनों पक्ष थाने के पास जुटे

वहीं एक पक्ष  का कहना है कि उनलोगों ने यहां डेढ़ कट्ठा जमीन खरीदी है की उस जमीन पर अपने 84 वर्षीय धर्म गुरु हजरत हाजी बाबा आशिक शाह वारसी के इंतकाल के बाद उनको उक्त जमीन पर दफनाकर उनका मजार बना सकें जिसके तहत वह उनको उनके इंतकाल के बाद उन्हें दफ़न कर वहाँ मजार बनाने का काम कर रहे थे तभी अचानक से इलाके के लोगों ने मौके पर पहुँच बवाल मचा दिया और मजार बनने के कार्य को रोक दिया, यह कहकर की वह हिंदू बहुल इलाके मे मजार या मस्जिद बना लें पर किसी को उनके इलाके मेदफ़न ना करें और उक्त इलाके को कब्रिस्तान ना बनाए,

 ऐसे मे दोनों पक्ष द्वारा हो रहे बवाल की खबर को सुन मौके पर आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस दल बल के साथ पहुँच गई और काफी मशक्क़त के बाद दोनों पक्ष को शांत करवाकर थाने बुलाई की दोनों पक्ष की दलिलों को सुन उक्त मामले मे कोई ठोस कदम उठा सकें पर दोनों पक्ष किसी की कुछ सुनने को तैयार नही, हम बताते चलें की लोकसभा चुनाव के कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं, ऐसे मे चुनाव को लेकर राज्य की तमाम राजनीती दल व नेता वोट बैंक बनाने के लिये राज्य के कोने -कोने मेसभाएँ कर रहे हैं, दौरे कर रहे हैं, देवाल लेखन चल रहा है, इसी बिच आसनसोल में घटी इस तरह की घटना कभी भी किसी भी वक्त माहौल बिगाड़ सकती है इसलिए प्रशासन को सतर्क होकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *