West Bengal IPS Transfer : बारासात डीआईजी बदले गये, एडीपीसी में भी फेरबदल
बंगाल मिरर, एस सिंह : ( West Bengal IPS Transfer ) लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस महकमे में फेरबदल का दौर जारी है। राज्य में 34 आईपीएस अधिकारियों समेत 39 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया है। कोलकाता पुलिस में कई अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। वहीं बारासात रेंज के डीआईजी को हटा दिया गया है। बारासात के डीआईजी सुमित कुमार को हटाकर भाष्कर मुखर्जी को बारासात का डीआईजी नियुक्त किया गया है। आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस में भी कई फेरबदल किये गये हैं। वहीं पूर्व में जारी कई तबादलों को भी रद कर दिया गया। शीशराम झांझरिया को बांकुड़ा रेंज का आईजी, एडीपीसी में डा.अरविंद कुमार आनंद को डीसी ( हेडक्वार्टर ), ध्रुव दास को डीसी (सेंट्रल), कुमार गौतम को सैप 13 वीं बटालियन बांकुड़ा का सीओ नियुक्त किया गया है।





