RANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया थाना की ओर से 50 लोगों को धुआं रहित चुल्हा प्रदान किया गया

बंगाल मिरर, जामुड़िया : प्रदूषण नियंत्रण के लिए जामुड़िया थाना की ओर से 50 लोगों को धुआं रहित चुल्हा प्रदान किया गया। थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी की उपस्थिति में लाभुकों  चूल्हा सौंपा गया। जामुड़िया पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देश पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के लगभग सभी पुलिस स्टेशनों द्वारा यह पहल की गई है।  जो बेहद गरीब हैं और जिनके पास गैस खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं वैसे लगभग 50 लोगों की सूची बनाई गई है। पहले चरण में 50  चूल्हा दिया गया।  प्रदूषण मुक्त चुल्हा को पाकर क्षेत्र के लोग जहां काफी खुश हैं, वहीं उन्होंने राज्य सरकार के साथ-साथ जमुरिया पुलिस स्टेशन को भी धन्यवाद दिया। आज इस  कार्यक्रम में जमुरिया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, द्वितीय अधिकारी सुबास बंदोपाध्याय, एसआई मिहिर कुमार डे और अन्य  अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply