गोपालनगर में लाइब्रेरी का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के गोपालनगर में एकदंताय भगवाधारी ट्रस्ट द्वारा लाइब्रेरी की शुरुआत की गई। युवा समाजसेवी एवं टीएमसी जिला सचिव चंकी सिंह ने फीता काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस पुस्तकालय में रेल एसएससी सहित विभिन्न कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कराई जाएगी इसे लेकर संगठन के संस्थापक विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां पर कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी के लिए कोई पुस्तकालय नहीं था तो उनकी संस्था ने यहां पर इस पुस्तकालय को शुरू करने का बीड़ा उठाया यहां पर रेलवे एसएससी जैसे परीक्षाओं के लिए तैयारी कराई जाएगी ।




उन्होंने बताया कि फिलहाल विद्यार्थियों से बहुत कम फीस ली जाएगी लेकिन जैसे-जैसे विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी फीस को हटा दें के बारे में सोचा जाएगा उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि इस पुस्तकालय में यूपीएससी स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कराई जा सके इसके अलावा स्थानीय विद्यार्थियों ने भी इस पुस्तकालय को शुरू करने में काफी उत्साह दिखाया। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक बिजय कुमार गुप्ता, प्रकाश सोनी, पवन वर्मा, अंकित प्रसाद, गौरव भगत, अश्विनी कश्यप आदि मौजूद थे। लाइब्रेरी खुलने से स्थानीय युवाओं को विभिन्न कंपीटिशिन की तैयारी में सुविधा होगी।
- Asansol : मॉडिफाइड साइलेंसर के शोर पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
- সাধুবেশে ছিনতাইয়ের অভিযোগে ধৃত চার
- Asansol : उमराह यात्रियों का उपमेयर ने किया सम्मान
- Asansol : पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सेंट्रम मॉल में अराजक तत्वों की गुंडागर्दी, कर्मी से लेकर जनता आतंकित
- एबीकेआर सेवा संस्थान द्वारा बच्चों को शैक्षिक सामग्री प्रदान