ASANSOLKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

Asansol में 2 Accident, 2 की मौत , हाइवे पर बस ने मारा साइकिल सवार को, कुलतोड़ा में बाइक सवार की हादसे में मौत

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल : Asansol में Accident, 24 घंटे में 2 की मौत , हाइवे पर बस ने मारा साइकिल सवार को, कुलतोड़ा में बाइक सवार की हादसे में मौत । रानीगंज थानान्तर्गत जेके नगर मोड़ के पास सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को गौरबाजार रूट की बस ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बेनाली निवासी भक्ति घोष के रूप में हुई। घटना के बाद कुछ देर तक हाइवे पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

वहीं मगंलवार की रात कुल्टी के कुलतोड़ा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

Durgapur में Accident, 2 की मौत 

Leave a Reply