ASANSOL

Asansol : मवेशी चोरी का आरोप, फूंका वाहन, तनाव

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत मोहिशीला गांव इलाके में स्थानीय लोगों ने आज मवेशी लदे वाहन को पकड़ लिया लोगों का आरोप था कि इस लॉरी में गाय चोरी करके ले जाया जा रहा था स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में गायों की चोरी काफी बढ़ गई है मैदान से तो गाय चोरी हो ही रहे थे यहां तक की लोगों के घरों से भी मवेशियों को चुरा लिया जा रहा था आज दिन में इस लारी को पकड़ा गया और दो लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया । आक्रोशित लोगों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया। 

इन लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई लोगों की गाय चोरी हो चुकी है पुलिस में कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई आज स्थानीय लोगों द्वारा इस लोरी को पकड़ा गया और देखा गया कि इस लारी में गाए चुरा कर ले जाया जा रहा था लोरी में 5 से 6 मवेशी लाद कर ले जाया जा रहा था जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर पड़ी लोरी को रोका गया और मवेशियों को उतार कर नाराज स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस आईसी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मवेशी तस्करी के आरोपी दो लोगों को अपने हिरासत में ले लिया 

घटना की सूचना पाकर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी मानस दास भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बातचीत की उन्होंने भी संवाददाताओं को बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि पिछले कई दिनों लोगों की गायों को चुराया जा रहा था आज लोगों द्वारा एक लोरी को रोका गया जिसमें कुछ मवेशी ले जाए जा रहे थे लोगों की शिकायत है कि आरोपियों द्वारा इनको चुरा कर ले जाया जा रहा था हालांकि लारी का मालिक भागने में कामयाब हो गया घटना की सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी दो व्यक्तियों को अपनी हिरासत में ले लिया स्थानीय लोगों का कहना है कि एक लोरी महिला ग्राम में तो दूसरी लोरी डांगा महिशिला रेलवे गेट के समीप पकड़ी गई थी उसमें भी मवेशियों को चुरा कर ले जाया जा रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *