RANIGANJ-JAMURIAधर्म-अध्यात्म

जेके नगर के श्री श्री 108 बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर में नौ कुंडीय महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा 26 से

बंगाल मिरर,   जेके नगर : महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रामचंद्र दास जी महाराज उर्फ फलाहारी बाबा के तत्वाधान में जेके नगर के 18 नंबर स्थित श्री श्री 108 बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में श्री विष्णु महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा का नौ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आगामी 26 फरवरी से शुरू हो रहा है। नौ कुंडीय महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 5 मार्च तक चलेगा। जिसे लेकर श्री श्री 108 बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर यज्ञ कमेटी द्वारा शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।

संवाददाता सम्मेलन में फलाहारी बाबा के अलावा कमेटी के अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद बर्मन सचिव सुधीर सिंह कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह उर्फ मुन्ना, सत्येंद्र श्रीवास्तव, सत्येंद्र पांडे, प्रभात चंद्र कुमार, संतोष तिवारी, शिवनंदन गोप आदि उपस्थित थे। इस दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कल्याण सिंह उर्फ मुन्ना एवं गिरिराज प्रसाद बर्मन ने बताया कि बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर इस क्षेत्र के जितने भी शिव मंदिर है सभी का प्रमुख केंद्र मंदिर है। यह स्वयंभू हैं इन्हें स्थापित नहीं किया गया है बल्कि यह स्वयं यहां प्रकट हुए हैं। यहां भक्त जो भी मांगते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। हम लोगों का सौभाग्य है कि यहां 22 वर्षों के पश्चात महायज्ञ होने जा रहा है।

इस दौरान यहां पांच मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसमें भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, मां दक्षिणा काली एवं शनि देव की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होगी। विष्णु महायज्ञ 26 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। इस कार्यक्रम में जेके नगर तथा आसपास सभी इलाकों के लोग सम्मिलित हैं। पूरा कार्यक्रम फलाहारी बाबा के मार्गदर्शन में होगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन 26 फरवरी को सुबह 8:00 से कलश यात्रा शुरू होगी जिसमें 1500 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश लेकर दामोदर नदी से जल भरकर बैंड बाजे के साथ लाया जाएगा। 27 फरवरी को मंडप प्रवेश होगा। 1 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। भगवान विष्णु, माता पार्वती एवं मां सरस्वती जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ आचार्य श्री निर्भय नारायण पाठक जी के द्वारा संपन्न होगा एवं मां दक्षिण काली एवं शनि देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पंडित श्री नित्यानंद चक्रवर्ती द्वारा होगा। पूर्णाहुति एवं भंडारा का कार्यक्रम 5 मार्च को होगा।

विशेष कार्यक्रम में प्रतिदिन दोपहर 12 से 2:00 तक रामलीला एवं रात 9:00 से 12:00 तक रासलीला का आयोजन होगा। प्रवचन का कार्यक्रम प्रवचनकर्ता अयोध्या से आए हुए स्वामी श्री प्रभंजनानंद जी महाराज द्वारा शाम 5:30 से रात 8:30 तक होगा।  वहीं 6 मार्च को जागरण का कार्यक्रम होगा जिसमें कानपुर से शैलजा सिंह कपूर, रुचि किंकर एवं प्रयागराज से कुमार बादल भजन पेश करेंगे। फलाहारी बाबा ने यज्ञ के विषय में बताया कि यज्ञ का उद्देश्य जग का कल्याण होता है। यज्ञ से देवता प्रसन्न होते हैं इससे बारिश होता है। बारिश होने से अन्न का उपार्जन होता है। यज्ञ का उद्देश्य सभी को सुखी रखना है। यज्ञ तभी होता है जब पूण्य इकट्ठा होता है तो धर्म का संचालन होता है। यहां पूण्य इकट्ठा हुआ है। तभी यज्ञ आयोजन हो रहा है। इस क्षेत्र में सभी को सुख शांति मिलेगी जीवन में सुधार होगा इसलिए यज्ञ होता है। मंदिर निर्माण एवं महायज्ञ के आयोजन में मुख्य भूमिका मंदिर एवं यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष बोधनारायण राम की है।

Leave a Reply